गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- बेटे की आशिकी में पिता की हत्या, दो हिरासत में मारने वाले की मां से था बेटे का अवैध संबंध भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बनकटा जागीरदारी गांव में सोमवार की सुबह बेटे के अवैध संबंध के विवाद में एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक गांव का 50 वर्षीय हरेन्द्र गोंड़ है। बीच- बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी कुसुम देवी को भी मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू और एक बाइक जब्त की गयी है। उधर, घटना की सूचना पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई नमूने एकत्र किए। बताया जाता है कि ...