गोपालगंज, मई 2 -- भोरे। शौच के लिए निकली थाने के एक गांव की किशोरी अचानक लापता हो गई। मामले में किशोरी की मां के बयान पर फुलवरिया थाने के माडीपुर भरपटिया गांव के समीर अंसारी और ऐनुल हक सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गत 30 अप्रैल को किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। ----- मारपीट में चार घायल, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के पियरौटा गांव में बुधवार को हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। मामले में उसी गांव के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के बैजनाथ साह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच गांव के ही प्रभुराम वर्मा, दीपू वर्मा, रबी कुमार, लख्खी देवी, नेहा कुमारी और मालती देवी लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिए बचाने आए सोना देवी, गुड़िया कुमारी ...