गोपालगंज, जुलाई 2 -- पंचायत उपचुनाव को लेकर आगामी नौ जुलाई को मुखिया व बीडीसी पद के लिए होगा मतदान मतदान कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध हुईं ईवीएम,40 मतदान केन्द्रों बनाए गए हैं भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड की दो पंचायतों के मुखिया और एक पंचायत समिति सदस्य के लिए आगामी 9 जुलाई को होने वाले उप चुनाव में करीब 26 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंगलवार को मतदान के लिए ईवीएम मशीनें प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध हो गयीं। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 40 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर लिया गया है। गोपालपुर और जगतौली पंचायत में मुखिया पद के लिए उप चुनाव हो रहा है। ये दोनों पंचायतें उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी हुई हैं। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा...