गोपालगंज, जून 21 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के कोरेया गांव के रहमतुल्लाह अंसारी से 12 लाख रुपए की ठगी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एसपी के आदेश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि रहमतुल्लाह विदेश भेजने का कार्य करते हैं। यूपी के आंबेडकर के भरत यादव और रामभवन यादव उनके पास आकर कहे कि आपके पास जितने भी युवक विदेश भेजने के लिए तैयार हैं, उनके कागजात दे दिए जाएं।हम सभी को विदेश भेज देंगे। इस पर 15 युवकों के कागजात उन्होंने सौंप दिए। इसके बाद दोनों आरोपितों ने युवकों को फर्जी वीजा और टिकट थमाकर मुंबई बुला लिया। एक सप्ताह बाद सभी युवकों को वापस भेज दिया गया इस पूरी प्रक्रिया में रहमतुल्लाह ने 17 अक्टूबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच 12 लाख 1 हजार 500 रुपये अलग-अलग किस्तों में दिए थे। जब उन्होंने अपने पैसे क...