गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय भोरे बाजार में बुधवार की रात एक साथ तीन दुकानों और एक घर में चोरी हो गई। हालांकि, एक घर में घुसे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे किशोर न्यायालय में भेज दिया गया। बताया जाता है कि भोरे - विजयीपुर रोड स्थित सोहन साह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान दुकान का ताला तोड़कर साढ़े चार हजार रुपए नकद उड़ा लिया गया। उनके बगल में ही जयराम सिंह की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 16,500 रुपए चोरी की गयी।वहीं उदय सिंह की दुकान का ताला तोड़ने की भी कोशिश की गई, लेकिन किसी के आ जाने से चोर मौके से फरार हो गए। इसके बाद चोरों ने भोरे - कटेया रोड स्थित वैदेही राम क...