गोपालगंज, मई 16 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की लामीचौर पंचायत के उप मुखिया बिरझन राम पर निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कराने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी लकटहा गांव के स्व. रमाशंकर गिरि की विधवा उर्मिला देवी ने दर्ज कराई है। बताया जाता है कि गत सात मई की रात बिरझन राम ने जेसीबी से उनकी निजी जमीन पर सड़क का निर्माण करा रहे थे। जानकारी होने पर अगले दिन सुबह अपनी जमीन पर जाकर उन्होंने सड़क बनाने का विरोध किया तो उप मुखिया और उनके समर्थकों ने मारपीट कर घायल करते हुए झूठे दलित उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी भी दी। ------ बेटा -बेटी सहित मां को मारपीटकर किया घायल,प्राथमिकी दर्ज भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बसदेवा गांव में एक महिला और उसके दो बेटों और एक बेटी को मारपीटकर ...