गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के हुस्सेपुर निवासी कपड़ा व्यवसायी बंसी प्रसाद से उधार का पैसा मांगने पर मारपीट कर घायल करते हुए नगद और सोने की चेन छीन ली गयी। मामले को लेकर उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि गत तीन अक्टूबर को बंशी प्रसाद अपनी दुकान पर थे। इसी बीच उनके ग्राहक हैदर अली विजयीपुर के नंदकिशोर प्रसाद , मिश्र बतरहा के बिट्टू प्रसाद व बंटी प्रसाद उनकी दुकान पर आए। उनके द्वारा हैदर से उधार का 1.39 लाख रुपए मांगने पर सभी आरोपी आगबबूला हो गए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और दुकान में रखे 1.30 लाख के कपड़े के गांठ गाड़ी में लाद लिए और उनके गले से 85 हजार रुपए की सोने की चेन निकाल ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सभी को पकड़ लिया। ----...