गोपालगंज, नवम्बर 20 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं। पहली कार्रवाई भोपतपुरा गांव के पास स्याही नदी के किनारे की गई , जहां से सात कार्टन शराब के साथ मुडाडीह निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकिख् तिवारी चकिया निवासी दुर्गेश यादव, खेदुवापुर निवासी अमरजीत कुमार और बंतरिया धुर निवासी मंटू यादव फरार हो गए। दूसरी कार्रवाई जगतौली ओपी के विश्रामपुर के समीप की गई। यहां से 360 पीस शराब बरामद किया गया। हालांकि दोनों तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। भागने वाले तस्करों की पहचान लामीचौर निवासी गुड्डू चौहान और विश्वजीत सिंह के रूप में की गई। ...