गोपालगंज, अप्रैल 30 -- भोरे, एक संवाददाता। भोरे - मीरगंज मुख्य पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए भूमि पूजन गुरुवार को होगा। स्थानीय विधायक सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भोरे वायरलेस मोड पर आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनडीए के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया गया है। बताया जाता है कि 29.140 किलोमीटर लंबे भोरे-मीरगंज मुख्य पथ का चौड़ीकरण और मजबूती कारण किया जाना है। इसके लिए 113.7653 करोड़ रुपए में टेंडर हुआ है। सड़क चौड़ीकरण से क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी और स्थानीय निवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...