गोपालगंज, मई 20 -- आदेश की जानकारी मिलने के बाद से अवैध पैथोलॉजी सेंटरों के संचालकों में मचा हड़कंप भोरे निवासी शख्स ने सीएस और अन्य वरीय अधिकारियों के पास दर्ज करायी थी शिकायत भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में चल रहे दर्जनों अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। आदेश की जानकारी मिलने के बाद से सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि भोरे निवासी एके सिंह ने सिविल सर्जन के अलावे अन्य वरीय अधिकारियों के पास इन सेंटरों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि भोरे बाजार में कई ऐसे पैथोलॉजी लैब खुले हुए हैं, जो बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहे हैं। मरीजों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल कर गलत जांच रिपोर्ट दी जा रही है।ए क साध...