गोपालगंज, सितम्बर 28 -- भोरे, एक संवाददाता। राष्ट्रीय जन जागरण विकास समिति, बगही रोड भोरे की तरफ से बगही रोड़ में आयोजित दुर्गा पूजा अनुष्ठान की शुरुआत रविवार को निकली कलश यात्रा के साथ हो गई। कलश यात्रा पूजा पंडाल से शुरू हो कर लच्छिचक शिवाला पहुंची। वहां स्थित पोखर से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर आकर समाप्त हो गई। जलयात्रा में 551 महिलाएं और कन्याएं शामिल थीं। दुर्गापूजा के मुख्य यजमान रमाकांत शाह और उनकी पत्नी श्रीमती पति देवी हैं। जबकि आचार्य पंडित शेषनाथ द्विवेदी हैं। कलश यात्रा के बाद दोनों यजमान द्वारा नौ कन्याओं का पद प्रक्षालन कर उनका पूजन करते हुए प्रसाद ग्रहण कराया गया। दुर्गा पूजा के आयोजन में डॉ जैनेन्द्र कुमार शुक्ल प्रभात, किशोर पांडेय, दिलीप कुमार गोंड, केशव मौर्य, रामप्रवेश, दयाशंकर गोंड, रमाशंकर उर्फ सूरज सिंह, आतीस पांडेय,...