गोपालगंज, जुलाई 15 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भोरे पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मंगलवार को भोरे पैक्स की वार्षिक आम सभा अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई । इसमें बीसीओ , पैक्स प्रबंधकारिणी सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे। आमसभा में प्रबंधकारिणी द्वारा पूरे वर्ष की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।साथ ही लेखा परीक्षण रिपोर्ट,लाभ हानि लेखा विवरण और विशेष लेखा रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी। राज्य सरकार द्वारा दी गई अंश पूंजी के उपयोग एवं उसके लेखा जोखा की समीक्षा की गई। मौके पर बीसीओ हिमांशु मिश्र, राजेश कुमार सिंह, विनोद कुमार तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...