गोपालगंज, अगस्त 19 -- भोरे, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोसैसिया गांव में शनिवार की रात हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7.85 एमएम का पिस्टल, खोखा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। घायल लाल बहादुर यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 16 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के नितेश मांझी और बगहवां के कृष्णा राम उसे बहाने से झरही नदी किनारे मंदिर के पास ले गए। वहां झाड़ियों में पहले से घात लगाए फुलवरिया थाना क्षेत्र के बलिंदर यादव, सुनील यादव, मीरगंज के सोहेल मांझी और धीरज सिंह मौजूद थे। देखते ही उन लोगों ने ताबड़...