गोपालगंज, अगस्त 20 -- भोरे, एक संवाददाता। जिले की पुलिस ने सूखे नशे की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए भोरे प्रखंड को इससे पूरी तरह मुक्त करने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की है। बुधवार को भोरे थाना परिसर में एसपी अवधेश दीक्षित ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि सबसे पहले भोरे पंचायत में पांच दिनों तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पुलिस की टीम गांव-गांव जाकर नशे की चपेट में आए युवाओं व उनके परिजनों से बात करेगी। उनसे समाज की मुख्य धारा में लौटने की अपील की जाएगी। एसपी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान केवल भोरे पंचायत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रखंड की सभी 17 पंचायतों में...