गोपालगंज, जनवरी 1 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के हुस्सेपुर बाजार में बुधवार की रात में एक मोबाइल दुकान का दरवाजा तोड़कर भीषण चोरी कर ली गई। इस दौरान चोरों ने दुकान के अंदर रखे कीमती मोबाइल और नगदी समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। बताया जाता है कि हुस्सेपुर के हरकेश कुमार सिंह हुस्सेपुर बजाए में मोबाइल दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। सुबह में जब वह दुकान पर गए तो चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ लिया और अपने साथ लेते गए। चोरी की इस घटना में करीब 30 पीस नए स्मार्टफोन, गल्ले में रखे 36 हजार रुपए नगद और भारी मात्रा में मोबाइल एक्सेसरीज और सीसीटीवी का डीवीआर की चोरी कर...