गोपालगंज, जनवरी 1 -- भोरे, एक संवाददाता। साल 2026 के पहले दिन का स्वागत युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया। कड़ाके की ठंड और सुबह के कोहरे के बावजूद लोगों के हौसले पस्त नहीं हुए। प्रखंड का लखरांव बाग सैलानियों से पूरी तरह पटा रहा। ऐतिहासिक लखरांव बाग में सुबह 10 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। युवाओं की टोलियों ने म्यूजिक सिस्टम पर गानों की धुन पर थिरक कर साल का स्वागत करते हुए पारंपरिक गीतों और लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। कई परिवारों ने मौके पर ही चूल्हा जलाकर पसंदीदा व्यंजन बनाया, जिसकी खुशबू पूरा बाग महकता रही। यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए सैलानियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों के लिए यहां के खुले मैदान और पेड़-पौधे आकर्षण का केंद्र बने रहे।सु रक्षा के लिहाज से यहां पुलिस बल की तैनाती भी देखी गई।...