गोपालगंज, अगस्त 26 -- भोरे। एक संवाददाता सीवान जिले के मैरवा नहर में भोरे थाने के सिसई गांव के एक युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने नहर में शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची मैरवा थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सिसई टोला भूखल छापर गांव के मनन गोंड के पुत्र इंदल गोंड के रूप में हुई। बताया जाता है कि इंदल गोंड मैरवा में रहकर मजदूरी करता था। वह लंबे समय से मैरवा में ही रह रहा था और परिवार की आजीविका का साधन भी वही था। ग्रामीणों ने बताया कि उसे अत्यधिक शराब पीने की आदत थी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना से मृतक के परिजनों का रो-...