गोपालगंज, मई 30 -- भोरे, एक संवाददाता। जेपी विश्वविद्यालय छपरा के अनुरोध पर प्रदेश शिक्षा विभाग ने बीपीएस कॉलेज भोरे में स्नातक में नामांकन के लिए विभिन्न विषयों में सीटों की संख्या बढ़ा दी है। सरकारी आदेश के अनुसार कॉलेज को 'बी श्रेणी के महाविद्यालयों में शामिल किया गया है। इस श्रेणी के अंतर्गत महाविद्यालयों में विज्ञान संकाय में छात्रों की अधिकतम संख्या 640 और प्रति विषय अधिकतम 128 छात्र निर्धारित की गई है। वहीं स्नातक कला में कुल 800 छात्रों और प्रति विषय 160 छात्रों के नामांकन की अनुमति दी गई है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय किसी भी नए विषय में नामांकन से पूर्व यह सुनिश्चित करेगा कि संबंधित विषय के लिए आवश्यक न्यूनतम आधारभूत संरचना और शिक्षकों की उपलब्धता है या नहीं। इसके लिए सक्षम प्राधिकार से पूर...