गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- भोरे, एक संवाददाता। शनिवार की सुबह तेज हवा और भारी बारिश के बाद सोमवार को भी प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों के परिसर में जलजमाव बना हुआ है। परिसर में एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा है, जिससे कार्यालयों में आने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। भोरे परिसर में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय, प्रखंड पशु अस्पताल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का कार्यालय और पंचायत भवन स्थित हैं। बगल में प्रखंड कृषि कार्यालय भी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले जल निकासी के लिए एक नाला था, जिससे पूरे बाजार का पानी खाड़ होते हुए स्याही नदी में गिरता था। धीरे-धीरे नाला भर कर समतल बना दिया गया और प्रशासन ने सफाई नहीं कराई। जिससे जल निकासी ठप हो गई है...