गोपालगंज, दिसम्बर 21 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। लामीचौर, सिसई और महरादेउर बाजारों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया गया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा। साथ ही अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्च की वसूली भी संबंधित अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। इस संबंध में रविवार को तीनों बाजारों में प्रशासन की ओर से माइकिंग कर लोगों को सूचना दी गई। माइकिंग के माध्यम से दुकानदारों और ठेला-खोमचा संचालकों से सड़क की जमीन को तत्काल खाली करने की अपील की गई है। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और आम लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। गौरतलब है कि बीते दो दिन...