गोपालगंज, सितम्बर 5 -- भोरे, एक संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भोरे की प्रधान शिक्षिका माला त्रिपाठी को पटना में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित समारोह में राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया। सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनको यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों में खुशी व्याप्त है। माला त्रिपाठी को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान, और बुद्धा साउथ एशिया आइकॉन लिटरेरी शिरोमणि अचीवर्स अवार्ड सहित कई सम्मान से अभी तक सम्मानित किया जा चुका है। ये एक समर्पित और उत्कृष्ट शिक्षक हैं जो बच्चों के विकास और शिक्षा के लिए समर्पित रहती हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर उन्होंने ...