बांका, अगस्त 5 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि बीते रविवार को चान्दन थाना क्षेत्र के भोराबाजार गांव स्थित सुराहा बांध के समीप मिले एक अज्ञात शव की पहचान हो गई है। चान्दन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान पिंकू पासी, पिता रामखेलावन पासी, ग्राम केडुंबा टाड़, थाना रिखिया, जिला देवघर (झारखंड) निवासी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, पिंकू पासी सुल्तानगंज से बाबाधाम जल अर्पण करने के लिए बोल बम यात्रा पर निकला था। यात्रा के दौरान गांजा-भांग का सेवन करने के कारण वह समूह से बिछड़ गया था। चान्दन पुलिस ने रिखिया थाना के सहयोग से मृतक के परिजनों को सूचना दी। सोमवार सुबह परिजन चान्दन थाना पहुंचे, जहां मोबाइल में मौजूद फोटो के माध्यम से उन्होंने शव की पहचान की। इसके बाद थ...