मुंगेर, जनवरी 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की सुबह हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भोमासी पुल स्थित पेट्रोल पंप के समीप बैजलपुर गांव निवासी मदन सिंह का पुत्र पीयूष सिंह की संदिग्ध मौत मामले में हवेली खड़गपुर पुलिस ने अनुसंधान में मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के किए गए पूछताछ में युवक पीयूष की मौत की असली वजह की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार बीते 27 दिसंबर की देर शाम एनएच 333 स्थित हवेली खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग के जोगनी स्थान के समीप ऑटो और मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर में मंझगाय पंचायत के बड़ी मंझगांय गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक अन्य युवक जो बैजलपुर का रहने वाला पीयूष था जो इसी ऑटो पर बैठा दुर्घ...