मुंगेर, दिसम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की सुबह हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भोमासी पुल मुजफ्फरगंज मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बैजलपुर निवासी मदन कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार अपने ननिहाल नगर के महादेवपुर में रहता था और भागलपुर में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार पीयूष शनिवार की शाम भागलपुर से महादेवपुर लौट रहा था। परिजनों से उसकी अंतिम बातचीत शाम 5 बजकर 48 मिनट पर हुई थी। जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। रविवार सुबह सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था म...