अमरोहा, जून 15 -- नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए का विचरण लगातार जारी है। शिकार की तलाश में आबादी के आस-पास घूम रहे तेंदुए ने अब क्षेत्र के गांव भोपुर तैय्या उर्फ फूलपुर अदलपुर में घुसकर किसान के पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया है। लाठी-डंडे लेकर जंगल में घूमे ग्रामीणों ने काफी तलाश किया लेकिन फिर तेंदुआ उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया। बाद में गांव से कुछ फासले पर कुत्ते के अवशेष मिलने के बाद से ग्रामीणों के बीच दहशत बनी है। इतना ही नहीं शनिवार को ग्रामीणों ने फिर तेंदुए को शावक के साथ घूमते हुए देखने का दावा किया है। वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक किसान दिनेश ने गांव के बाहरी छोर पर खेत में ही अपना घर बना रखा है। बीते गुरुवार शाम उनका पालतू कुत्ता घर के बाहर खड़ा हुआ था। उसी दौरान...