गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन जनकल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सांसद अतुल गर्ग से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वजीराबाद-मोहन नगर मार्ग पर भोपुरा तिराहा से हिंडन एयरपोर्ट कट तक फ्लाईओवर बनाने की मांग की। जनकल्याण समिति के सदस्य प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भोपुरा तिराहे से हिंडन एयरपोर्ट कट तक हमेशा गंभीर जाम की स्थिति बनी रहती है। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट शुरू होने के बाद रोजाना करीब पांच हजार वाहनों का आगमन इस मार्ग से होता है। इस वजह से जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल से दिलीप कुमार, अशोक भान व सुनील दत्त समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...