नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। भोपुरा गांव के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के नेतृत्व में बुधवार को एडीएम प्रशासन ज्योती मोर्या को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि भोपुरा गांव की भूमि अधिग्रहण के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें विकसीत कर भूखंड नहीं सौपे गये है। विकास बैसोया ने बताया कि इस मुद्दे पर शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से किसानों में रोष है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मांग जल्द नहीं मानी गई तो पांच दिसंबर को बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कसाना, सतेंद्र पवार, मनोज शर्मा, रविंद्र डेढ़ा और अमित यादव सहित कई किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...