मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मोरना। थाना क्षेत्र मे चोरों ने चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। कस्बा भोकरहेड़ी में जंगली चोरों ने तीन किसानों की ट्यूबवैलों पर चोरी की है। वहीं मोरना में बर्तन की दुकान के गल्ले से चोरी तथा भोपा में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। पीड़ित किसानों ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी पूर्व चैयरमैन मदनपाल एड. ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने नलकूप पर गये तो ट्यूबवैल की दीवार को टूटा देखा। चोरों ने दीवार को तोड़कर केबिल, स्टार्टर, कटाउट आदि सामान को चुरा लिया। चोरों ने किसान भूपेंद्र सिंह लंबरदार व किसान सुधीर की ट्यूबवैल मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मोरना में जानसठ मार्ग पर बर्तन की...