मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पेपर मिल में ठेकेदारी करने वाले दो युवकों की गाड़ी पर सुबह पहना देने वाले युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। दोनों ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की वीडियो वायरल हो रही है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में आरिफ राणा व उसका साथी मो. कामिल निवासी नगला बुजुर्ग थाना भोपा ठेकेदारी का करते हैं। शुक्रवार तड़के दोनों स्कार्पियों कार से मिल से गांव जा रहे थे। पहरा देने वाले कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी के शीशे टूट गए। कार में सवार दोनों युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए। पुलिस ने...