मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर सड़क किनारे गन्ने का जूस पी रही दो छात्राओं को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा का उपचार भोपा रोड पर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी 22 वर्षीय संस्कृति शर्मा पुत्री दिनेश कुमार शर्मा और आयुर्षी पुत्री रावल निवासी मखियाली श्रीराम कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। मंगलवार को दोनों स्कूटी पर सवार होकर लौट रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोपा रोड पर दोनों छात्राए स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर गन्ने का जूस पी रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आई कार स्कूटी में टक्कर मारते हुए दोनों छात्राओं को घसीटते हुए ले गई। सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर कार रुकी। पेड़ और ...