मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस में भयानक आग लग गई। अस्पताल मे मौजूद स्टाफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक तक आग पर काबू पाया जाता, दोनों एम्बुलेंस जलकर राख हो गया। भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में बुधवार की दोपहर बजे पानी की टंकी के नीचे कंडम हालत में एक एंबुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस में आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटे व धुंए से लोग घबराने लगे। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं आसपास के लोगों ने आग बुझाने में जुट गये लेकिन उन्हें आग बुझाने में सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और बराबर में खड़ी दूसरी एम्बुलेंस भी आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार तीसरी एम्बुलेंस अस्पताल की दीवार...