वार्ता, मई 5 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी उच्च शिक्षण संस्थान से संबंधित कथित लव जिहाद के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दायरे में आए एक रेस्टोरेंट 'क्लब 90' के अतिक्रमण वाले हिस्से को ढहा दिया गया है। इस रेस्टोरेंट में लड़कियों के साथ गलत काम किया जाता था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 'क्लब 90' का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण करके बनाया गया था। प्रशासनिक दल ने उसे सोमवार देर शाम बुलडोजर से ढहा दिया। यह रेस्टारेंट संबंधित निजी शिक्षण संस्थान के पास स्थित है। कथित लव जिहाद के आरोपी इसका उपयोग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और अन्य गलत गतिविधियों में करते थे। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी सोमवार को 'क्लब 90' का निरीक्षण किया। टीम कथित लव जिहाद संबंधी मामले की जांच के लिए यहां आई हुई है। उसने संबंधित शिक्षण संस...