भोपाल, अप्रैल 30 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कॉलेज में कई छात्राओं के साथ रेप का मामला सामने आया था। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कथित तौर पर ब्लैकमेल किया गया था। इस मामले से जुड़े 'लव जिहाद' के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच समिति जांच करेगी। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल के एक कॉलेज में कई लड़कियों के साथ रेप की गंभीर घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। घटना से संबंधित तथ्यों को देखते हुए अध्यक्ष विजया रहाटकर ने 3-सदस्यीय एक जांच समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक निर्मल कौर करेंगी। यह जांच समिति 3-5 मई को भोपाल का दौरा कर सभी पक्षों से मुलाकात कर एक विस्तृत रिपोर्ट...