जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- पटमदा: भोपाल में आयोजित बाल रंग महोत्सव के दौरान मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर चमके बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत दिघी भूला प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों की टीम मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पटमदा लौटी। सूचना पाकर पहुंचे पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, समाजसेवी विश्वनाथ महतो, असित काडुआर एवं दीपंकर महतो आदि के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक कृष्णपद हांसदा व निवारण महतो, स्थानीय कलाकार लक्ष्मी चरण सहिस, श्रीचरण सहिस एवं संतोष महतो भी भोपाल से लौटे। टीम में शामिल छात्रों में भक्तरंजन महतो, विकास माहली, प्रशांत कड़ा मुदी, विष्णु सहिस, समीर महतो, गौरांग...