भोपाल, जून 24 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज राजधानी भोपाल से लेकर जबलपुर तक बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।मॉनसून की मध्यप्रदेश में जोरदार एंट्री दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मध्यप्रदेश में 17 जून को दस्तक दी थी और अब तक यह राज्य के 60% से अधिक हिस्सों को कवर कर चुका है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में मॉनसून की बौछारें जोर पकड़ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून पूरे मध्यप्रदेश को अपने आगोश में ले लेगा। इस साल सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है, जो किसानों के लिए राहत की खबर है।आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट आज मध्यप्रदेश के ज्यादात...