भोपाल, जून 30 -- मध्य प्रदेश में जमकर मॉनसून बरस रहा है। पूरे राज्य में इन दिनों बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल से लेकर दमोह तक मध्यम से तीव्र बारिश के आसार हैं। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।मॉनसून दिखा रहा तेवर मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। इस साल मॉनसून ने 16 जून को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया था, और अब यह पूरे मध्य प्रदेश को अपनी जद में ले चुका है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए चक्रवात के प्रभाव से 29 जून से बारिश की तीव्रता और बढ़ी है, जिसका असर आज भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है।बारिश, आंधी और ठंडी हवाओं का तड़का आज मध्य प्रदेश के कई ह...