भोपाल। वार्ता, मई 3 -- मध्य प्रदेश के भोपाल में सामने आए कथित लव जिहाद से जुड़े सनसनीखेज मामले का मुख्य आरोपी फरहान शुक्रवार रात पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है, जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की एक टीम मुख्य आरोपी फरहान को अन्य आरोपियों की तलाश और अपराध की पूछताछ के संबंध में एक गाड़ी में ले जा रही थी। इसी बीच, उसने टॉयलेट जाने के लिए कहा, जिसके बाद उसे गाड़ी से नीचे उतारा गया। उसके साथ एक पुलिस कर्मचारी विजय भी नीचे उतरा। इसी दौरान फरहान ने विजय की पिस्टल छीनने की कोशिश की और इसी खींचतान में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में जा लगी। उन्होंने कहा कि फरहान को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस कर्मचारी ...