पीटीआई, मई 4 -- भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं से कथित बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ पुलिसवालों पर हमला करने के लिए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरहान अली शुक्रवार रात पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय घायल भी हो गया था। डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम मामले में अबरार नामक एक अन्य आरोपी की तलाश में और सबूत इकट्ठा करने बिलकिसगंज जा रही थी। जब वे रातीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव पहुंचे, तो अली ने कहा कि वह शौच के लिए जाना चाहता है। डीसीपी ने बताया कि जब गाड़ी रुकी, तो उसने एक सब-इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनने की कोशिश की और हाथापाई के दौरान गोली चल गई। गोली अली के पैर में लगी, इससे वो घायल हो गया। यह भी पढ़ें- जयपुर में रोड हादसे में NEET परीक्षा देने जा रहीं 2 छात्राओं सम...