भोपाल, अगस्त 21 -- भोपाल में कुछ महीने पहले सामने आए मछली परिवार के ड्रग्स तस्कर नेटवर्क के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रशासन ने मछली परिवार की अवैध रूप से बनी तीन मंजिला हवेली पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। ड्रग्स तस्करी के साथ ही मछली परिवार के सदस्य भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं को दोस्ती के जाल में फंसाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के बाद जबरन उनका धर्म परिवर्तन के मामले से भी जुड़े हुए थे। आज जिस कोठी पर कार्रवाई की गई, वह शहर के हथाईखेड़ा इलाके में करीब 15 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बनी थी, और इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपए थी। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। साथ ही इस अवैध इमारत को ढहान...