भोपाल, मई 23 -- मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में शुक्रवार तड़के एक कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। तीनों मृतक स्कूल समय से दोस्त थे और शहर के उपनगर बैरागढ़ में रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार चारों युवक खाना खाने के लिए पड़ोसी जिले सीहोर में गए थे और हादसे के वक्त वे वहां से लौट रहे थे। वहीं हादसे के वक्त वहां मौजूद चश्मदीदों का दावा है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि खंबे और पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी दो हिस्सों में टूट गई। जिसके बाद आगे बैठे युवकों के शव वाहन के डैशबोर्ड को काटकर निकालने पड़े। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान प्रीत आहूजा, विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया के...