भोपाल, नवम्बर 10 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के युवती को उसका लिव-इन पार्टनर कासिम अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। चूंकि युवती के साथ मौजूद शख्स फरार हो गया था इस वजह से प्राइवेट अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की और केस दर्ज कर के जांच शुरू की। मृतका की पहचान खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा के रूप में हुई है। खुशी विदिशा की रहने वाली थी। वह बीते 3 वर्षों से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी। वह कासिम नामक युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। हेड कॉन्स्टेबल प्रतीक कुमार ने बताया कि कासिम ने सोमवार की सुबह को खुशबू को इंदौर रोड स्थित एक प्राइवेट ...