लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- नगर के साहित्यकार डा.वेद प्रकाश अग्निहोत्री भोपाल में बाल साहित्य सम्मान से नवाजे गए हैं। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध संस्थान भोपाल (मप्र) के सम्मान समारोह में गिरिजाशंकर जोशी बाल साहित्यकार सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्नेहलता श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे सहित कई साहित्य मनीषियों की उपस्थिति में सम्मान मिला है। इस अवसर पर गिरीश पंकज, डा.अनु सपन, डा.वन्दना मिश्रा, अरविन्द मिश्र, डा.सुनीता शर्मा, डा नीलू शुक्ला, डा.तरुण डाले समेत कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थी। जीवन लाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश अग्निहोत्री की इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकार संत कुमार वाजपेयी, गजलकर मध...