भोपाल, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बाघ देखा गया है। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) के कैंपस के पास रविवार देर रात एक बाघ देखा गया। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार रोहित शर्मा ने इसकी पुष्टि किया है। उन्होंने बताया कि गार्ड्स ने बाघ का एक छोटा वीडियो बनाया। बाघ को मुख्य द्वार के पास, कैंपस के बाहर देखा गया, जो कुछ देर बाद वहां से चला गया। दूसरी ओर बाघ की खबर मिलते ही NLIU के गार्ड्स सतर्क हो गए है। इसके अलावे छात्र और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कैंपस में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।कलियासोत डैम के पास भी दिखा था बाघ इससे पहले कलियासोत डैम के पास शनिवार-रविवार की रात बाघ का मूवमेंट देखा गया था। बताया जा रहा है कि डैम के 11वें शटर के पास सड़क किनारे एक बाघ खड़ा दिखा, जिसका 28 सेकंड का वीडियो एक कार ...