भोपाल, नवम्बर 19 -- रेस्टोरेट में कपल बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा था कि देखते ही देखते 15-20 नकाबपोश लड़के लाठी-डंडे लेकर आए और तोड़-फोड़ करने लगे। देखेती ही देखते रेस्टोरेंट की शांति भंग हुई और मंजर खौफनाक हो गया। घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। एमपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भाजपा के राज में प्रदेश पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है! बदमाश बेखौफ हैं और जनता भय के साए में जीने को मजबूर है! तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मिसरौद पुलिस ने पांच नामजद लोगों और उनके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से जांच कर रही हो। पुलिस ने बताया- शुरूआती जांच में सामने आया है कि हमलावरों का इरादा ...