भोपाल, अक्टूबर 21 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अरवलिया मोड़ के पास बायपास रोड पर एक बेकाबू जीप ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।पहले बाइक, फिर सड़क किनारे खड़े लोग बने शिकार पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जब तेज रफ्तार जीप ने पहले एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़े दो लोग भी चपेट में आकर घायल हो गए। लेकिन जीप का कहर यहीं नहीं रुका। इसके बाद वह दूसरी मोटरसाइकिल से टकराई, जिसके सवार की भी मौके पर ही जान चली गई।घायलों का इलाज जारी हादसे में जान गंवाने वालों की पहच...