भोपाल, अगस्त 18 -- इस साल ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली, बेंगलुरु की तर्ज पर यहां भी लोग मेट्रो का आनंद ले सकेंगे। इसके उद्घाटन की तारीख भी करीब आ रही है। इससे पहले आज प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव आज पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मोदी से मुलाकात कर उन्हें भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया। सीएम ने पीएम से मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी लगाई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा कि आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया। डॉ यादव प्रधानमंत्री से संसद भवन में उनके क...