भोपाल, नवम्बर 30 -- भोपाल में मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के दफ्तर के अंदर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। डिजिटल सिग्नेचर की प्रक्रिया पूरी कराने पहुंचे पीड़ित तुषार सुनार ने आरोप लगाया है कि काउंसिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे वह चोटिल हो गया और उसके निजी अंगों पर भी हमला किया गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुषार पिछले एक महीने से अपने फार्मेसी सर्टिफिकेट पर डिजिटल सिग्नेचर के लिए काउंसिल के चक्कर काट रहा था। शुक्रवार को वह रजिस्ट्रार के चेंबर में गया, जहां उसे बताया गया कि वह लंच पर गई हैं। तुषार के मुताबिक, घंटों इंतजार के बाद भी रजिस्ट्रार नहीं लौटीं। जब वह दोबारा उनके केबिन की ओर बढ़ा तो गार्ड से उसकी कहा-सुनी हो गई। तुषार का आरोप है कि गार्ड ने उस...