बरेली, अगस्त 25 -- थिएटर अड्डा में चल रहे रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर के 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के पांचवें दिन दर्पण थिएटर दिल्ली के कलाकारों ने नाटक द लास्ट स्टोरी का मंचन किया। यह राघव मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है। नाटक की शुरूआत सन 2003 भीड़भाड़ से दूर एक नगरी के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे से होती है जहां कुछ मुड़े कागज और किताबों के बीच एक बेचैन लेखक है। निर्देशक ने नाटक में भोपाल त्रासदी ओर पारिवारिक त्रासदी को समानांतर चलाकर अनूठा प्रयोग किया। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन अमिता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. एम खान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...