मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था स्थित एस एस इंटर कॉलेज में नेशनल अकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट एवं नागरिक एकता परिषद के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के तहत छठे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। इस मौके पर भोपाल गैस त्रासदी की घटना को लेकर मौन भी धारण किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम में ह्यूमन राइट डिफेंडर एलएलबी के छात्र प्रेम कुमार, गौरांश यादव में कहा कि आज के दिन ही सन 1984 में भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट लीक हुई थी, जिसमें 5479 से अधिक तथा अनौपचारिक अनुमान में 25000 तक लोग मारे गए थे। लाखों लोग इस त्रासदी के दुष्परिणामों को झेल रहे हैं। इसकी स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही संकल्प लिया की वह अधिक से अधिक पेड़ लगाएंग...