भोपाल, सितम्बर 2 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और मुंबई समेत कई शहरों में आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। कार्रवाई खासतौर पर भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (SHMPL) और मेडिकल सर्जिकल कारोबारी राजेश गुप्ता से जुड़े ठिकानों पर केंद्रित रही। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।साइंस हाउस मेडिकल के ठिकानों पर छापा सुबह करीब 5 बजे आयकर विभाग की टीम पांच गाड़ियों के काफिले के साथ गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप की बिल्डिंग पहुंची थी। इसके संचालक जितेंद्र तिवारी और सहयोगी रोहित गुप्ता, दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से पूछताछ की जा रही है। जानकरी के अनुसार, टैक्स चोरी से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज जब्...